किशोर कुमार के बेटे अमित कुमार ने कहा कि अशोक कुमार यानी दादा मुनी ही किशोर कुमार को फिल्म इंडस्ट्री में लाए. 'कोई हमदम ना रहा' गीत पहले अशोक कुमार ने ही गाया था. इसके बाद किशोर ने उसे अपने अंदाज में गाया.