प्राण, यानी हिन्दी सिनेमा का वो अभिनेता जो अपने आप में संपूर्ण था. कभी खलनायक बनकर तो कभी चरित्र अभिनेता तो कभी किसी और रोल में, प्राण ने रुपहले पर्दे पर किरदारों के जरिए बॉलीवुड में जो मुकाम पाया, वो किसी और के लिए एक सपना ही हो सकता है.