दीपिका पादुकोण के पांव ज़मीन पर नहीं हैं, दीपिका आसमान में उड़ रही है. पिछले महीने मॉरीशस में दीपिका ने स्काई डाइविंग की. दीपिका ने जब डाइव लगाई तो वो काफी खुश थी. डरना तो दूर की बात वो स्काई डाइव का मज़ा ले रही थी और मुस्कुरा रही थी लेकिन थोड़ी ही देर में दीपिका की सिट्टी-पिट्टी गुम हो गई.