मशहूर टेलीविजन एक्ट्रेस, बिग बॉस विनर दीपिका कक्कड़ इब्राहिम इन दिनों नए शो 'पानी पूरी' की शूटिंग कर रही हैं. लेकिन शनिवार को शूटिंग के दौरान दीपिका सेट पर बेहोश हो गईं. दीपिका को फौरन सेट पर एक सोफे पर लिटाया गया, उनकी एक तस्वीर शो के प्रोड्यूसर ने शेयर की है. इस शो को संदीप सिकंद प्रोड्यूस कर रहे हैं.