स्विटजरलैंड के दावोस शहर में वर्ल्ड इकनॉमिक फॉरम की तरफ से दीपिका को 26वें वार्षिक क्रिस्टल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है. दीपिका पादुकोण को ये सम्मान मेंटल हेल्थ सेक्टर में उनके सराहनीय कार्य के लिए दिया गया है. बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने दुनिया के सामने न सिर्फ अपनी मानसिक बीमारी को स्वीकार किया बल्कि इसके खिलाफ एक अभियान भी छेड़ दिया. अब उनके इन्हीं प्रयासों के लिए उन्हें वर्ल्ड इकनॉमिक फॉरम की तरफ से क्रिस्टल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है.
Deepika Padukone, on Monday, received the Crystal Award at the World Economic Forum in Davos. The 'Chhapaak' actress was recognised for her efforts to create awareness about the importance of mental health. Padukone, who has opened up about her battle with the illness and also runs the Live Love Laugh Foundation, said that people must understand depression and anxiety are like any other illness and can be treated.