संजय लीला भंसाली की फिल्म राम-लीला में दीपिका पादुकोण ने लीला का किरदार निभाया है. दीपिका के इस किरदार को बहुत पसंद किया जा रहा है और इस किरदार की दीवानगी दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रही है. इस दीवानगी की बदौलत शोहरत का सातवां आसमान छू रही हैं दीपिका.