श्रद्धा कपूर आज 30 साल की हो गई हैं. उनका जन्म 3 मार्च 1987 को मुंबई में हुआ था. एक्टर शक्ति कपूर और शिवांगी कपूर की बेटी श्रद्धा आज बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान रखती हैं लेकिन ये बहुत कम लोग जानते हैं कि उन्हें कभी फिल्म मेकर संजय लीला भंसाली ने अपनी फिल्म से निकाल दिया था.संजय लीला भंसाली ने श्रद्धा को अपनी फिल्म 'माई फ्रैंड पिंटो' से निकाल दिया था और फिल्म में उनकी जगह कल्कि को साइन कर लिया था.श्रद्धा शुरुआत से ही एक्ट्रेस बनना चाहती थीं. ग्रैजुएशन के लिए उन्होंने बोस्टन यूनिवर्सिटी में एडमिशन लिया लेकिन इसी बीच प्रोड्यूसर अंबिका हिंदुजा ने उन्हें फिल्म 'तीन पत्ती' में साइन कर लिया और श्रद्धा ने पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी.श्रद्धा की पहली बॉलीवुड फिल्म थी 'तीन पत्ती’, इस फिल्म में उन्होंने एक कॉलेज गर्ल का किरदार निभाया था. उसके बाद श्रद्धा ने 'तीन पत्ती' के डायरेक्टर पुनीत मल्होत्रा की फिल्म, 'लव का द एंड' (2011) की, लेकिन उन्हें असली पहचान मिली मोहित सूरी के निर्देशन में बनी फिल्म 'आशिकी 2' से. इस फिल्म के लिए उन्होंने यशराज प्रोडक्शन के साथ किया गया तीन फिल्मों का करार तोड़ दिया था. दरअसल, जब श्रद्धा ने 'लव का द एंड' की थी, तब यशराज के साथ दो और फिल्मों का करार किया था, जिनमें से एक अर्जुन कपूर स्टारर 'औरंगजेब' भी थी. हालांकि जब उन्हें 'आशिकी 2' के लिए अप्रोच किया गया तो उन्होंने यशराज के साथ किया करार तोड़ दिया. आशिकी 2 में श्रद्धा के किरदार आरोही ने उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया . श्रद्धा इन दिनों अपकमिंग फिल्म 'हसीना द क्वीन' और 'हाफ गर्लफ्रेंड' में काम कर रही है.