दिलीप कुमार के बताए किस्सों के आधार पर बिसरे लम्हों कों 'द सब्स्टेंस एंड द शैडो' किताब में पेश किया गया है. इस किताब में उनकी जिंदगी का पूरा सफर समेटा गया है. अब ट्रेजडी किंग की जिंदगी कोई बंद किताब नहीं, एक खुला दस्तावेज है, जिसे हर कोई पढ़ सकता है.