रियलिटी शो के स्वयंवर में डिंपी को हरप्रीत और निकुंज से कड़ी टक्कर मिली, लेकिन राहुल महाजन ने डिंपी को चुन लिया. राहुल ने डिंपी को पहले वरमाला पहनाई, फिर अंगूठी. मंडप पहले से तैयार था. दोनों ने टीवी सितारों, राहुल के दोस्तों और डिंपी के घरवालों की मौजूदगी में शादी की रस्में भी पूरी कर लीं.