फिल्म तो हिट हो गई लेकिन अब क्रेडिट को लेकर शुरू हो गया है झगड़ा. निर्माता आमिर खान और निर्देशक अनुषा रिजवी के बीच का झगड़ा अब आम हो गया है. मुंबई एकेडमी ऑफ मूविंग इमेजेज यानी मामी फिल्म फेस्टिवल में अनुषा ने खुलेआम अपनी नाराजगी जाहिर की.