छोटे पर्दे की बड़ी स्टार ने अपने शहर में समय बिताया और श्रमदान भी किया. भोपाल की बड़ी झील को सजाने संवारने के मौके पर पहुंची टीवी धारावाहिक 'दुल्हन बनूं मैं तेरी' की अदकारा दिव्यांका त्रिपाठी. दिव्यांका ने भी वहां श्रमदान किया और लोगों का हौसला बढ़ाया.