फिल्म स्टार प्रीति जिंटा के 34 वें जन्मदिन की पार्टी विवादों के साथ खत्म हुई. दरअसल, पार्टी के जश्न में खूब गाना-बजाना हुआ. आरोप है कि इसके शोर से देर रात तक आसपास रह रहे लोग सो न सके और उन्होंने पुलिस में इसकी शिकायत कर दी.