scorecardresearch
 
Advertisement

Aryan Khan Dugs Case: 'आर्यन खान के पास नहीं मिले ड्रग्स', NCB ने अपनी चार्जशीट में किया साफ़

Aryan Khan Dugs Case: 'आर्यन खान के पास नहीं मिले ड्रग्स', NCB ने अपनी चार्जशीट में किया साफ़

शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान को अब ड्रग केस में बड़ी रहत मिली है. आर्यन खान को कोर्ट से क्लीन चिट मिल गई है. NDPS कोर्ट में शुक्रवार को नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने चार्जशीट पेश की. लेकिन इस चार्जशीट में कहीं भी आर्यन खान का नाम शामिल नहीं था. इस बीच अब बड़ी खबर ये भी है कि आर्यन खान के पास ड्रग न मिलने की बात इस चार्ज शीट में कही गई है. दरअसल 2 अक्टूबर 2021 को Cordelia Cruise शिप पर NCB ने रेड मारी थी. एनसीबी को क्रूज शिप पर रेव पार्टी होने की जानकारी मिली थी. इसके बाद क्रूज शिप से आर्यन खान समेत 8 लोगों को हिरासत में लिया गया. देखें वीडियो.

Shahrukh Khan's son Aryan Khan has now got a big relief in the drug case. Aryan Khan has got a clean chit from the court. The Narcotic Control Bureau (NCB) presented the charge sheet in the NDPS court on Friday. But the name of Aryan Khan was not included anywhere in this chargesheet. Meanwhile, in this chargesheet it is mentioned that no drugs found with Aryan Khan on cruise. Watch this video to know more.

Advertisement
Advertisement