scorecardresearch
 
Advertisement

मैथिली ठाकुर: हारमोनियम, सेल्फी कैमरा और गाना वाले वायरल वीडियो

मैथिली ठाकुर: हारमोनियम, सेल्फी कैमरा और गाना वाले वायरल वीडियो

18 साल की उम्र में पांच सौ से ज्यादा लाइव शो कर चुकीं और रियलिटी शो राइजिंग स्टार के पहले सीजन की रनर अप रह चुकीं मैथली अपने दो भाईयों से बड़ी हैं. वो गाती हैं. मैथिली के मझोले भाई ऋषभ ठाकुर को तबले पर थाप देना पसंद है. अब बारी है परिवार के सबसे छोटे सदस्य अयाची ठाकुर से आपको मिलवाने की. अगर आपने इनका वायरल वीडियो देखा है तो अयाची को आपने मैथिली और ऋषभ के बगल में बैठकर ताली बजाते, गाते देखा होगा. लेकिन जो आप इस वीडियो से नहीं जानते वो यह कि अयाची खुद बहुत अच्छा गाते हैं. अपनी उम्र के हिसाब से अयाची का गायन कमाल का है. अयाची का कहना है कि वो कुछ अलग करेंगे. अलग गाएंगे. अलग बजाएंगे. देखिए पूरी बातचीत.

Exclucive and In-Depth interview with new singing sensation of india Maithli Thakur video.

Advertisement
Advertisement