बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की फिल्म छपाक(Chhapaak) 10 जनवरी को रिलीज होने वाली है. फिल्म को मेघना गुलजार ने डायरेक्ट किया है.ये फिल्म ये एक ऐसी लड़की (लक्ष्मी अग्रवाल) कहानी है जो एक फाइटर है, जिसने अपने साथ हुए एसिड अटैक(Acid attack) से बखूबी डील किया और एक सर्वाइवर बनकर उभरी. दीपिका पादुकोण ने आजतक को दिए इंटरव्यू में इस बारे में खुलासा किया है कि आखिर लक्ष्मी की कहानी को उन्होंने पर्दे पर दिखाना क्यों जरूरी समझा? साथ ही दीपिका पादुकोण ने जेएनयू हिंसा, अपनी निजी जिंदगी और अन्य कई मुद्दों पर खुलकर बात की, देखें EXCLUSIVE interview.
Bollywood actress Deepika Padukone, who was in Delhi to promote her upcoming film Chhapaak, spoke with Aaj Tak on various issues. Deepika told anchor Anjana Om Kahyap why she chose this topic(Acid Attack) for the film. The film, which is directed by Meghna Gulzar, is based on the life of acid attack survivor Laxmi Agarwal. Deepika also expressed her displeasure on brutal attack on JNU students and delay in probe. Watch the exclusive interview here.