गुरूवार की शाम एक बार फिर मुंबई में सितारों के नाम थी. फराह खान ने सजाई लांजरी शो की बहुत बड़ी महफिल. लांजरी शो को रंगीन बनाने के लिए सर्कस का माहौल बनाया गया. बडे- बड़े सितारे पहुंचे लेकिन शो में शाहरुख खान नहीं पहुंचे तो भड़क गई फराह खान. मार दिया ताना.