देर आये लेकिन दुरूस्त आये. दुनिया के सामने पहली बार अभिषेक बच्चन ने अपने बेटे को रुबरू करवाया. अभिषेक बच्चन बहुत खुश हैं कि उनका एक बेटा है और वो बन गये हैं पापा. अभिषेक जितने ज्यादा संजीदा इंसान है मिजाज में उनका ये बेटा ठीक उलट है.