नौकरानी से बलात्कार करने के आरोप में फंसे शाइनी आहूजा के केस को अब बॉलीवुड ही उछाल रहा है और वो भी रुपहले पर्दे के जरिए. शाइनी आहूजा कांड पर बन रही है एक फिल्म. लोहा गरम है लिहाजा फिल्म के निर्माता-निर्देशक भी जल्द से जल्द फिल्म बनाकर पैसे कमाने का ख्वाब देख रहे हैं.