हर फिल्म के साथ उसके तेवर भी बदलते हैं. अब इश्किया (2010) को लीजिए, फिल्म में सेक्स को देसी अंदाज में पेश किया गया था और विद्या बालन नए अंदाज में दिखी थीं. बेशक डेढ़ इश्किया सेक्स और इश्क के उस ढर्रे पर उतनी बोल्ड नहीं है लेकिन डायलॉग और इंटेनसिटी के मामले में फिल्म बांधने का काम अच्छे से करती है.