फिल्मफेयर अवार्ड्स में धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित अपने पति डॉक्टर नेने के साथ पहुंचीं. उनसे जब पूछा गया कि क्या उन्हें याद है कि उन्होंने आज तक कितने फिल्मफेयर झटके हैं तो उन्होंने कहा छह, और माधुरी दीक्षित ने उन फिल्मों के नाम भी बताए, जिनके लिए उन्हें ये अवार्ड्स मिले. माधुरी ने कहा कि फिल्मफेयर में आना हमेशा अच्छा अनुभव होता है.