scorecardresearch
 
Advertisement

Kaali Poster Controversy: काली पोस्टर विवाद: डायरेक्टर लीना ने भारत सरकार को बताया धार्मिक कट्टरवादी, देखें

Kaali Poster Controversy: काली पोस्टर विवाद: डायरेक्टर लीना ने भारत सरकार को बताया धार्मिक कट्टरवादी, देखें

फिल्ममेकर लीना मणिमेकलई ने 2 जुलाई को अपनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म का पोस्टर शेयर किया था. पोस्टर में मां काली सिगरेट पीते नजर आईं और उनके एक हाथ में एलजीबीटी समुदाय का सतरंगा झंडा दिखाया गया है. मां काली के रूप का ऐसा पोस्टर सामने आने के बाद लोगों ने इसका जमकर विरोध कर रहे हैं. कई सामाजिक संगठन और धार्मिक गुरुओं ने पोस्टर पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया. कई लोगों ने फिल्ममेकर लीना मणिमेकलई को अरेस्ट करने की मांग भी की. वहीं इस पर डॉक्यूमेंट्री फिल्म की डायरेक्टर लीना ने कहा कि भारतीय सरकार एक धार्मिक कट्टरवादी सरकार है. देखें डायरेक्टर ने और क्या कुछ कहा.

Filmmaker Leena Manimekalai shared the poster of her documentary film on July 2. In the poster, Maa Kaali was seen smoking a cigarette and in one of her hands the flag of the LGBT community is shown. After such a poster, people are fiercely opposing it. Now, the director said that the Indian government is a religious fundamentalist. Watch what else the director said.

Advertisement
Advertisement