दबंग ने अब छोड़ दी है दरियादिली और एक बार फिर दिखाने लगे हैं दबंगई. जी हां आम लोगों के मसीहा बने सलमान ने इस बार उन्हीं लोगों से पंगा ले लिया है. आरोप है कि सलमान अपने घर की सजावट के लिए उनके आशियाने को उजाड़ने पर आमादा हैं. ऐसे में कल तक सलमान खान को दरियादिल कहने वाले अब उन्हें कहने लगे हैं संगदिल सलमान.