ये उस सम्मान के लिए सौभाग्य की बात है जो लता मंगेशकर के नाम से जुड़ जाता है. फ्रांस की सरकार ने लता मंगेशकर को वहां के सबसे बड़े नागरिक सम्मान ’ऑफिसर डि ला लीजन द ऑनर’  से नवाजा. इस मौके पर बॉलीवुड की कई नामी गिरामी हस्तियां मौजूद थी.