रितेश देशमुख दिन ब दिन रूमानी होते जा रहे हैं. श्रीलंका की सुंदरी जैकलीन का साथ मिला तो उनके हाथों ही आईस्क्रीम खाने की जिद पकड़ ली. रितेश और जैकलीन ने फिल्म अलादीन में साथ काम किया है जिसके बाद दोनों की अच्छी दोस्ती हो गई है.