मुंबई की शाम थ्री इडियट के नाम. पूरा बॉलीवुड एक जगह इकट्ठा हो गया. थ्री इडियट के प्रीमियर पर सारे सितारे आमिर के साथ आ गए. थ्री इडियट की प्रीमियर पार्टी में सलमान खान भी शामिल हुए. सलमान ने इस पार्टी में आकर दीवानों का दिल जीत लिया जैसे सलमान इडियट की प्रीमियर पार्टी में पहुंचे हर तरफ सलमान के नाम का शोर शुरु हो गया.