टीवी रियलिटी शो बिग बॉस-7 की विजेता गौहर खान का कहना है कि जब टॉप-2 में वह और तनिषा बची, तो थोड़ी देर के लिए उन्हें लगा कि वह हार जाएंगी. वह कहती हैं, 'तनिषा को घर के अंदर भी कुछ लोग बहुत सपोर्ट कर रहे थे. फाइनल के दिन भी जब मैं स्टेज पर आई और लीजेंड तनुजा जी को सामने बैठे देखा तो मुझे लगा कि मेरा पत्ता कट गया.'