देश में आजकल कुछ बाबाओं के बुरे दिन चल रहे हैं और इन्हीं में से एक हैं नित्यानंद. कुछ दिनों पहले नित्यानंद की एक सीडी सामने आई थी, जिसके बाद उनके भक्त सकते में हैं और बाबा भूमिगत चल रहे हैं. हमारे सहयोगी संजय शर्मा और संजय आर्या ने नित्यानंद से एक गुप्त जगह पर बात की तो उन्होंने कहा- मैं अपने बीते दिनों को गंगा में विसर्जित कर देना चाहता हूं. सकते में आए बाबा का कहना है कि वे एक नई शुरुआत करना चाहते हैं.