दिलीप कुमार... हिंदी सिनेमा के बेमिसाल अदाकार. छह दशक से लगातार बदलती हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के गवाह. दिलीप कुमार सिर्फ एक शख्सियत का नाम नहीं है. सिनेमा का एक युग बसता है उनमें. आज बेशक दिलीप कुमार अपनी खराब सेहत की वजह से फिल्मों में सक्रिय नहीं हैं, लेकिन उनकी अदाकारी अभी भी करोड़ों दिलों में धड़कती है.