scorecardresearch
 
Advertisement

GST के बाद फि‍ल्मों की टिकट सस्ती, पॉपकॉर्न महंगे

GST के बाद फि‍ल्मों की टिकट सस्ती, पॉपकॉर्न महंगे

7 जुलाई को GST के लागू के बाद रिलीज होने वाली पहली फिल्म है श्रीदेवी की MOM. इसी के बहाने से जानते हैं कि अब फिल्म देखना सस्ता हुआ या महंगा. सबसे पहले जानते हैं कि टिकट रेट पर कितना असर पड़ा है. अभी तक टिकट के दाम में राज्यों का एंटरटेनमेंट टैक्स भी शामिल होता था. इसे हटाकर एक ही टैक्स GST अब से लगाया जाएगा. इस तरह कुछ जगहों पर टिकट के दाम घटे हैं तो कई जगहों पर कोई असर नहीं होगा. वहीं इंटरनेट बुकिंग में फिलहाल टिकट के रेट में ज्यादा अंतर नहीं दिखा है. अगर आप मूवी आउटिंग के दौरान नाचोस, कोल्ड ड्रिंक, पॉपकॉर्न खूब खरीदते हैं तो आपको जेब थोड़ी ज्यादा हल्की करनी होगी. GST के बाद इनके रेट करीब 3 प्रतिशत तक बढ़े हैं.

Advertisement
Advertisement