अगर वो मां नहीं होती तो इस दुनिया में ऑरो भी नहीं होता. मां के रोल में विद्या बालन में अमिताभ बच्चन पर अपनी पूरी ममता उड़ेल दी. आज तक के साथ एक खास मुलाकात के दौरान विद्या ने कहा कि वो ऑरो की मां बनकर बेहद खुश हैं.