हिंदी सिनेमा के परदे की मिस हवाई हवाई को आज भी नहीं भूले लोग. ये नाम अगर लोगों को तीन दशक बाद भी याद है, तो इसमें जादू इस हसीन चेहरे का ही है. उम्र आधी सदी का फासला तय कर रही है, लेकिन अपने चाहने वालों के लिए श्रीदेवी का हुस्न-ओ-जमाल आज भी वैसा ही है.