अपनी आने वाली फिल्म 'काइट्स' की अभिनेत्री बारबरा मोरी के लिए बालीवुड के स्टाईल्स हीरो रितिक रोशन ने अपना हुलिया ही बदल लिया. रितिक ने असल जिंदगी में मूंछे और दाढ़ी बढ़ा ली हैं. अपने आप को मैक्सिकन लुक में ढाल लिया है, और यह सब किया है बारबारा मोरी के लिए.