जब किसी बॉलीवुड एक्टर की फिटनेस की बात आए और ऋतिक रोशन का जिक्र न आए तो बात पूरी ही नहीं होती. हाल ही में ऋतिक रोशन ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर कुछ वीडियो शेयर किए हैं जिनमें वह वर्कआउट करते दिख रहे हैं. लेकिन इस वीडियो में नया ये नहीं कि ऋतिक वर्कआउट कर रहे बल्कि खास बात ये है कि ऋतिक रोशन वर्कआउट के दौरान 80 के दशक के गानों पर थिरकते दिख रहे हैं. बता दें कि अभिनेता ऋतिक रोशन फिलहाल इन दिनों 'विक्रम वेधा' की शूटिंग में बिजी हैं, लेकिन इस दौरान भी वह अपनी फिटनेस का ध्यान रखना नहीं भूलते. देखिए ये वीडियो.