बॉलीवुड में कई हीरो और हीरोइनों की जोड़ी होती है जो लोगों को पसंद आती है और काफी हिट भी होती है. लेकिन ‘एजेंडा आजतक’ कार्यक्रम के ‘दिल चाहता है’ सैशन में जब आमिर खान से उनके मैजिकल पेयर के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वे किसी तरह के मैजिकल पेयर में भरोसा नहीं करते.