आज तक के कार्यक्रम सुरीली बात में ‘ख्वाजा मेरे ख्वाजा’, ‘रांझा-रांझा’ और ‘जब तक है जान’ के मशहूर गायक जावेद अली ने अपना दिल खोलकर रख दिया. उन्होंने बताया कि उन्हें मुंबई में काफी संघर्ष करना पड़ा. जावेद ने बताया कि उनके पसंदीदा गायक मुकेश जी थे.