आजतक ने तत्काल के नाम पर रेलवे टिकट के गोरखधंधे का का पर्दाफाश किया तो रेल विभाग हरकत में आया. हरकत ऐसी हुई है कि अबतक धरपकड़ जारी है. देश के अलग अलग हिस्सों में रेल विभाग के अधिकारी दलालों को गिरफ्तार कर रहे हैं.