सियाचिन में 25 फीट बर्फ के नीचे 6 दिनों तक दबे रहने के बावजूद जिंदा लौटे जांबाज लांस नायक हनुमंतप्पा ने आखिरकार गुरुवार को 11 बजकर 45 मिनट पर दम तोड़ दिया. उनके पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए दिल्ली में बरार स्क्वायर पर रखा गया. जहां तीनों सेना प्रमुखों और रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. जांबाज जवान के पार्थिव शरीर को कर्नाटक के हुबली ले जाया गया. शुक्रवार को पैतृक स्थान पर पूरे राजकीय सम्मान के साथ हनुमंतप्पा का अंतिम संस्कार किया जाएगा.