आज तक के कार्यक्रम ‘सुरीली बात’ में पाकिस्तानी सिंगर शफ़क़त अली खान ने अपने दिल के राज बाताए. उन्होंने कहा कि हिन्दुस्तान भी उनका घर ही है, बस एक घर से दूसरे घर में आया हूं. उन्होंने अपने घराने ‘शाम चौरासी’ के बारे में भी बताया.