मखमली आवाज़ जिसने बॉलीवुड में गज़लों को एक बार फिर जिंदा किया. भले ही गज़ल सम्राट जगजीत सिंह हमारे बीच ना रहे हों लेकिन उनकी गज़लें आज भी लोगों के दिलों में बसी हुई है. जगजीत सिंह की जयंती पर आज तक की खास पेशकश 'कहां तुम चले गए...'