scorecardresearch
 
Advertisement

कंगना बोलीं प्यार में खाया है बहुत धोखा, पर उबरने में नहीं लगता ज्यादा समय

कंगना बोलीं प्यार में खाया है बहुत धोखा, पर उबरने में नहीं लगता ज्यादा समय

कंगना रनौत ने इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्यार में बहुत धोखा खाने के बाद भी वे खुश रहती हैं. वे कभी भी किसी रिलेशनशिप के टूटने के बाद बहुत जल्दी उबर जाती हैं. वे रचनात्मक हैं और इस वजह से उनके जीवन में प्यार एक खास महत्व रखता है. इसके अलावा उन्होंने प्रोफेशनल फ्रंट पर भी बातें कीं. कंगना ने कहा कि वे अपनी बायोपिक बनाएंगी और उसमें अपनी लाइफ के हर फेज को निष्पक्ष भाव से रखेंगी.

On the occasion of India Today Conclave 2019, Kangana Ranaut said she has suffered a lot in relationships. But she move farward fastly after the end of any relationship. She talked about her personal life and professional front.

Advertisement
Advertisement