इंडिया टुडे कॉनक्लेव ईस्ट 2018 में डेरेक-ओ-ब्रायन से बातचीत के दौरान संगीतकार अनुपम रॉय ने अपनी जिंदगी के कई दिलचस्प किस्से साझा किए. अनुपम ने बताया कि किस तरह उन्हें शूजीत सरकार ने उनके करियर की पहली हिंदी फिल्म के लिए गाने और संगीत बनाने का मौका मिला था. अनुपम ने बताया कि एक रोज शूजीत ने कॉल करके उनसे पूछा कि क्या वह उनके लिए काम करेंगे? इस पर अनुपम ने हां कर दी. इसके अलावा अनुपम ने झीनी झीनी गाकर समा बांध दिया.
During an interview at India Today Conclave East music director anupam roy sang song jheeni jheeni