पिछले 8 महीने से कोई फिल्म नहीं आई सलमान की, फिर भी लोकप्रियता के पैमाने पर बॉलीवुड में स्टारडम की सबसे ऊंची पायदान पर बैठे हैं सलमान. सलमान के नाम बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा और लगातार कलेक्शन का रिकार्ड तो है ही, मगर ये सिंहासन सिर्फ उन्हें कमाई की बदौलत नहीं मिली. सलमान को कैसे मिला ये सिंहासन, देखिए इंडिया टुडे-सी वोटर का ये खास सर्वे.