सड़कों से गुजरते हुए आप ढेरों ट्रैफिक सिग्नल से गुजरे होंगे, लेकिन इंदौर में एक ऐसा दिलचस्प ट्रैफिक कांस्टेबल जिसे देखने के लिए भीड़ जमा हो जाती है. हो भी क्यों न रंजीत सिंह नाम का यह ट्रैफिक हवलदार माइकल जैक्सन की तरह मून वॉक कर ट्रैफिक कंट्रोल करता है.
indore traffic constable ranjit singh dances on streets