शाहिद कबीर, कबीरा ग्रुप के संस्थापक हैं. बतौर निर्देशक इनकी पहली फिल्म उन्माद 10 सितंबर को रिलीज हो रही है. उन्माद के लेखक और निर्देशक शाहिद कबीर ही हैं. इनका दावा है कि फिल्म किसी धर्म या समुदाय के खिलाफ नहीं है. आजतक ऑनलाइन के साथ बात करते हुए शाहिद बताते हैं कि उनकी फिल्म भीड़ तंत्र पर चोट करती है. उस मानसिकता को बेनकाब करती है जिसकी वजह से देशभर में गाय के नाम पर लोगों की लिंचिंग हो रही है.