scorecardresearch
 
Advertisement

VIDEO: कैंसर से जूझते इरफान ने फैन को दिया था यह मैसेज, सुनें

VIDEO: कैंसर से जूझते इरफान ने फैन को दिया था यह मैसेज, सुनें

बॉलीवुड एक्टर इरफान खान ने बुधवार, 29 अप्रैल को दुनिया को अलविदा कह दिया. उनके जाने के बाद फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है. फिल्म इंडस्ट्री के सेलेब्स से लेकर इरफान के फैन्स तक सोशल मीडिया पर उन्हें याद करते हुए पोस्ट कर रहे हैं. सभी उनकी कैंसर से लड़ाई और जिंदगी जीने के तरीके की दाद दे रहे हैं. वहीं उनकी याद में गमगीन भी हैं. ऐसे में इरफान खान का आखिरी मैसेज भी सामने आया है.ये मैसेज उन्होंने बड़े पर्दे पर अपने कमबैक को लेकर दिया था. इस साल की शुरुआत में इरफान की फिल्म अंग्रेजी मीडियम के आने का ऐलान हुआ था. इरफान के एक साल तक पर्दे से गायब रहने पर फैन्स को उनका बेसब्री से इंतजार था. ऐसे में उन्होंने अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए एक वोइस मैसेज जारी किया था. देखें ये वीडियो.

Actor Irrfan Khan is no more. He died at the age of 54 on Wednesday in Mumbai. Watch his last audio message to the world in which he is saying the world to remain positive and kind in every situation.

Advertisement
Advertisement