देश जिस वक्त एक महासंकट से जूझ रहा है, उस बीच महानगरी मुंबई से दिल तोड़ने वाली खबर सामने आई है. अपनी अदाकारी से जादू करने वाले अभिनेता इरफान खान अब इस दुनिया में नहीं रहे. बुधवार को मुंबई के एक अस्पताल में लंबी बीमारी के बाद उन्होंने अंतिम सांस ली. इरफान के निधन की खबर सामने आने के बाद हर कोई अपना दुख व्यक्त कर रहा है. BJP सांसद बाबुल सुप्रियो ने कहा कि अभी कुछ समय पहले उनकी मां की मृत्यु हुई थी और वो वहां नहीं जा पाए, पता नहीं उसका उनके शरीर पर क्या असर पड़ा होगा. उन्होंने इरफान खान से अपनी मुलाकात का किस्सा बताया. देखें वीडियो.