scorecardresearch
 
Advertisement

क्या बंद हो जाएगा "दी कपिल शर्मा शो" ?

क्या बंद हो जाएगा "दी कपिल शर्मा शो" ?

कॉमेडियन कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के बीच फ्लाइट में हुआ विवाद बढ़ता जा रहा है, कीकू शारदा को छोड़ टीम के बाकी सदस्यों ने कपिल के शो का बायकॉट कर दिया है और इस बात का सीधा असर शो की व्यूवरशिप और टीआरपी पर पड़ रहा है.शो के लेटेस्ट एपिसोड में फिल्म नाम शबाना की टीम से मनोज वाजपेयी और तापसी पन्नू आए थे. यू-ट्यूब पर इस एपिसोड्स को लाइक की तुलना में तीन गुना ज्यादा लोगों ने डिस्लाइक किया है. इस बदलाव को शो की घटती लोकप्रियता, एपिसोड में कंटेंटकी कमी और फ्लाइट में कपिल के हंगामे का असर भी कहा जा सकता है. ऐसा पहली बार हुआ है जब कपिल के शो के किसी एपिसोड को नापसंद करने वालों की संख्या पसंद करने वालों की संख्या से ज्यादा है.

Advertisement
Advertisement