इंद्रधनुष की तरह सपनीली है बच्चन परिवार की दुनिया. लेकिन बच्चन की ये दुनिया इतनी हसीन कैसे है? तो महानायक कहते हैं मेरे पास जया है. अमिताभ का कहना है दीवाली से बेहतर कोई मौका नहीं हो सकता जया को धन्यवाद देने का. जया साथ है तो महानायक की जिंदगी रोशन है.