कुछ दूरियां कभी नहीं मिटती, कुछ फासले हमेशा के लिए होते हैं, संसद में ऐसी दूरियां नजर आईं जब रेखा और जया एक साथ राज्यसभा में दिखीं. रेखा पहली बार संसद पहुंची थीं शपथ लेने, जहां जया भी मौजूद थीं,दोनों एक साथ थीं लेकिन सिनेमा से लेकर संसद तक उनकी दूरियां बरकरार थीं.