मंदिर, मजार, गुरुद्वारा, गंगा. आस्था की तमाम निशानियां और आस्था के इन तमाम स्थानों के चक्कर काट रही हैं बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ. शनिवार रात कैटरीना पहुंचीं अमृतसर के प्रसिद्ध स्वर्ण मंदिर. बिल्कुल चुपके से लेकिन एकदम आम श्रद्धालु की तरह लेकिन आखिर ऊपरवाले से क्या मांगती फिर रही हैं कैटरीना?